scorecardresearch
 
Advertisement

मिट्टी लाने चांद पर पहुंचा चीन! सुलझेंगे कई रहस्य

मिट्टी लाने चांद पर पहुंचा चीन! सुलझेंगे कई रहस्य

दुनिया जहां एक तरफ चीन से निकले कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. वहीं चीन कामयाबी की नई-नई इबारत लिख रहा है. दूसरे देशों से अपनी दुश्मनी निकालने में लगा है. दुनिया के विकसित देश चीनी वायरस से मुकाबले में व्यस्त हैं. चीन सफलता के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है. चीन ने अपना अंतरिक्ष यान चांग ई-5, चांद पर उतार दिया है. ये चीनी अंतरिक्ष यान करीब 4 दशक के बाद पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरा और वहां से नमूने लेकर वापस पृथ्वी पर आएगा. चांग ई-5 को चीन का बेहद शक्तिशाली अंतरिक्ष यान लांग मार्च-5 रॉकेट हेनान प्रांत से रवाना हुआ था. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement