दुनिया जहां एक तरफ चीन से निकले कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. वहीं चीन कामयाबी की नई-नई इबारत लिख रहा है. दूसरे देशों से अपनी दुश्मनी निकालने में लगा है. दुनिया के विकसित देश चीनी वायरस से मुकाबले में व्यस्त हैं. चीन सफलता के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है. चीन ने अपना अंतरिक्ष यान चांग ई-5, चांद पर उतार दिया है. ये चीनी अंतरिक्ष यान करीब 4 दशक के बाद पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरा और वहां से नमूने लेकर वापस पृथ्वी पर आएगा. चांग ई-5 को चीन का बेहद शक्तिशाली अंतरिक्ष यान लांग मार्च-5 रॉकेट हेनान प्रांत से रवाना हुआ था. देखिए वीडियो.