अमेरिकी House of Representatives की स्पीकर Nancy Pelosi तो ताइवान से चली गई हैं लेकिन चीन वापस नहीं गया है वो डटकर युद्ध अभ्यास कर रहा है और ताइवान को डरा रहा है. ताइवान के पास चीन का युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है. इस युद्ध अभ्यास में समुद्र से लेकर जमीन और हवा में भी ताइवान की घेराबंदी की जा रही है. चीन की सेनाएं अपने सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों से लेकर Hypersonic Missiles तक का इस्तेमाल कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सेना ने अबतक ताइवान की खाड़ी में सौ से ज्यादा लड़ाकू विमान उड़ाए हैं. देखें चीन ने कौन से 7 ताकतवर हथियार युद्ध अभ्यास में उतारे.
China is flaunting his weapons to warn Taiwan of a possible war. China is using its best Rocket Artillery to Bomber in South China sea. Watch this report.