scorecardresearch
 
Advertisement

'ताइवान मसले पर सबको सावधानी बरतनी होगी' ऑस्ट्रेलिया को ड्रैगन ने चेताया!

'ताइवान मसले पर सबको सावधानी बरतनी होगी' ऑस्ट्रेलिया को ड्रैगन ने चेताया!

ऑस्ट्रेलिया में चीन के राजदूत ने कैनबरा को ताइवान पर बीजिंग के रुख को गंभीरता से लेने की चेतावनी देते हुए कहा है कि वह द्वीप को उसी तरह मानता है जैसे ऑस्ट्रेलिया अपने अपतटीय राज्य तस्मानिया को मानता है जबकि जिओ कियान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच ठंडे संबंधों को रीसेट करने का एक अवसर था, उन्होंने बुधवार को कैनबरा में एक भाषण में आगाह किया कि बीजिंग की वन चाइना नीति पर समझौता करने के लिए कोई जगह नहीं है.

Advertisement
Advertisement