चीन और ताइवान जंगी जहाज आमने-सामने आ गए, इससे स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है. हालांकि, बाद में दोनों ओर के जहाज कुछ देर बाद पीछे हट गए. चीनी सेना के पूर्वी थियेटर कमान ने कहा कि योजना के अनुसार एक साथ जमीनी व हवाई हमले के अभ्यास में क्षमता के अलावा तालमेल को परखने का काम अब पूरा है. ताइवान प्रधानमंत्री सुत्सेंग, चांग ने कहा कि देश के सीमावर्ती इलाकों से चीनी सेना नहीं हटी है. इस कारण चीन की ओर से हमले की आशंका बनी हुई है. ताइवान किसी प्रकार का विवाद नहीं बढ़ाना चाहता. संयम से अपनी आजादी के अलावा हम लोकतंत्र और संप्रभुता की रक्षा कर रहे हैं. ताइवान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के 14 जहाज और 20 विमान ताइवान की घेराबंदी कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.