scorecardresearch
 
Advertisement

China-Taiwan Crisis 2022: अमेरिका ने दी ढील, धीमे-धीमे बेलगाम होता गया चीन! देखें क्या बोलीं वरिष्ठ पत्रकार

China-Taiwan Crisis 2022: अमेरिका ने दी ढील, धीमे-धीमे बेलगाम होता गया चीन! देखें क्या बोलीं वरिष्ठ पत्रकार

चीन को जिस बात का डर था वही हो गया. ताइवान के दौरे पर अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने काफी कुछ ऐसा कह दिया, जो चीन के कानों में शीशे की तरह चुभता रहेगा. ताइवान की राष्ट्रपति के साथ साझा बयान में पेलोसी ने साफ कहा कि अमेरिकी ताइवान के समर्थन में एकजुट है. पेलोसी ने कहा कि ताइवान को अमेरिका का पूरा समर्थन है. 43 साल से अमेरिका ताइवान के साथ खड़ा है. हम ताइवान से किए हुए वादे पूरा करेंगे. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और ताइवान की धरती पेलोसी का ये बयान चीन की वन चाइना पॉलिसी के बिल्कुल उलट है. चीन इसी बात से खफा है और नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे का विरोध कर रहा है. देखें इस पर वरिष्ठ पत्रकार की राय.

US House Speaker Nancy Pelosi arrived in Taiwan on Tuesday. Her arrival in Taiwan drew sharp reaction from China which called it a "provocative visit." China's Defense Ministry is on high alert and will launch a series of 'targeted military actions'. Know all about China-Taiwan crisis.

Advertisement
Advertisement