चीन (China) के साथ ताइवान (Taiwan) का तनाव जारी है. चीन लगातार सैन्य अभ्यास (Military Exercises) कर रहा है. भारत (India) भी हाल के घटनाक्रमों से चिंतित है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने 12 अगस्त को कहा, 'भारत ने ताइवान जल क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई से बचना चाहिए'. साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए. ताइवान ने इस प्रतिक्रियां पर भारत का धन्यवाद किया है. ताइवान ने रविवार (14 अगस्त) को कहा, वह भारत समेत सभी समान विचारधारा वाले देशों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखते हुए अपनी आत्मरक्षा क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगा, ताकि संयुक्त रूप से नियम-आधारित (Rule-Based) अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और सुरक्षा की रक्षा की जा सके.