scorecardresearch
 
Advertisement

China-Taiwan tensions: चीन के दांत खट्टे कर सकते हैं ताइवान के ये खतरनाक कमांडोज!

China-Taiwan tensions: चीन के दांत खट्टे कर सकते हैं ताइवान के ये खतरनाक कमांडोज!

China-Taiwan tensions: चीन के 20 लाख सक्रिय सैनिकों के मुकाबले ताइवान के पास केवल 1.70 लाख सैनिक हैं. लेकिन रिज़र्व सैनिकों के मामले में ताइवान चीन से कहीं ज्यादा आगे है. ताइवान का हर 6 में से एक व्यक्ति सैनिक है. एक रिसर्च के मुताबिक अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो उसे LAC से डेढ़ लाख सैनिक हटाने पड़ेंगे. वहीं ताइवान के एलिट कमांडो फाॅर्स Sea Dagon Frogmen जो गुरिल्ला वॉर में सक्षम है, जिन्हे अमेरिका की नेवी सील ट्रेन करती हैं. ये कमांडो सिर्फ चीनी सेना ही नहीं बल्कि उसकी आर्टिलरी की भी धज्जिया उड़ने में पूरी तरह सक्षम है. चीन के खिलाफ कैसी है ताइवान की तैयारी, देखें ये वीडियो

As China is ramping up its aggression towards Taiwan, Taiwanese special commandos are gearing up for any kind of Chinese threat. These commandos are called Sea Dragon Frogman. They are specially trained for guerilla war, How these commandos can be dangerous for Chinese army, watch this video to know more

Advertisement
Advertisement