जिस समय चीन में हर दिन कोविड से हज़ारों मौतें हो रही हैं, उस समय राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तवांग और ताइवान का सहारा ले रहे हैं. ताइवान की सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में चीन की सेना उसके समुद्री इलाकों में 71 लड़ाकू विमान और 7 समुद्री युद्धपोत भेज चुकी है.
China is trying to distract the world on covid cases rising in its states by military activity near Taiwan. Chinese fighter jets have entered in Taiwan's defense zone.