scorecardresearch
 
Advertisement

Chinese Ditching Marriage: चीन में युवाओं का शादी से मोहभंग, सरकार के इनाम भी नहीं आ रहे काम, जनसंख्या नीति पर खतरा

Chinese Ditching Marriage: चीन में युवाओं का शादी से मोहभंग, सरकार के इनाम भी नहीं आ रहे काम, जनसंख्या नीति पर खतरा

चीन में युवाओं का शादी से मोहभंग हो गया है. वर्ष 2013 से 2024 के बीच शादियों की दर 50% से भी कम हो गई है. युवाओं को लगता है कि शादी खर्चीला काम है और इससे जेब पर बोझ बढ़ता है. काम का दबाव, बेरोजगारी का डर और बढ़ती महंगाई प्रमुख कारण हैं. सरकार कैश इनाम देकर शादियों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन युवा तैयार नहीं हैं. इसके विपरीत, भारत में शादियों का बाजार लगातार बढ़ रहा है और युवा लोन लेकर भी शादियां कर रहे हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement