चीन से कोरोना सारी दुनिया ने फैला, अपनी गलती मानने के बजाए चीन ने वुहान में लॉकडाउन लगाकर अपनी कोरोना नीति को सबसे अच्छा बताया. जब अमेरिका,यूरोप और भारत में कोरोना ने कहर मचाया तब जिनपिंग ने खूब अपनी पीठ ठोकी. लेकिन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की हकीकत अब बाहर आ रही है. शंघाई पिछले 21 दिनों से लॉक है. घरों में कैद 2.60 करोड़ लोग भूखे-प्यासे सुसाइड कर रहे हैं. शक की बिना पर ही कोरोना वॉरियर्स के रूप में जिनपिंग के गुंडे आम लोगों से मारपीट करते हैं. चीन में आज सिवाए जिनपिंग के कोई खुश नहीं हैं, जनता रो रही है और जिनपिंग अपनी तीसरी बार ताजपोशी की तैयारी कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.