चीन आज कर रहा है अपना शक्ति प्रदर्शन. जी हां, आज चीन अपना 60वां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है और इस मौके पर बीझिंग के थ्येनआन मन स्क्वॉयर पर चीन अब तक के सबसे बड़े फौजी परेड का आयोजन कर रहा है. चीन की इस परेड पर दुनिया भर की निगाहें हैं.