scorecardresearch
 
Advertisement

सालगिरह के बहाने चीन की युद्ध की धमकी

सालगिरह के बहाने चीन की युद्ध की धमकी

तिब्बत में चीनी सेना के युद्धाभ्यास की तस्वीरें तो आपने खूब देखी हैं. अब जरा ये नजारा भी देख लीजिए. ये नजारा भी चीनी सेना की ताकत का मुजाहिरा है और इसमें एक साथ जल, थल और वायु सेना तीनों शामिल हैं. सेना की ये परेड चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की 90वें वीं वर्षगांठ से पहले की तैयारी है. एक अगस्त को चीन की पीएलए अपनी स्थापना के 90 साल पूरे कर रही है. उस रोज होने वाली परेड से पहले झूरिहे ट्रेनिंग बेस में ये अभ्यास हो रहा है, जिसका मुआयना शी जिनपिंग खुद कर रहे हैं. परेड से पहले की परेड भी एक संकेत है. चीन अपनी फौज की ताकत का एहसास कराने में जुटा है. कभी युद्धाभ्यास तो कभी बयानबाजी तो कभी घुड़कियों के सहारे वो डोकलाम में अपना डंका बजाना चाहता है. इसी अभ्यास के बीच चीन के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर एक उकसाने वाला बयान भी दे दिया है. इन बयानों के बीच सेना का शक्तिप्रदर्शन युद्ध की धमकी का पूरा वीडियो....

Advertisement
Advertisement