चीन से कोरोना सारी दुनिया में फैला था. अपनी गलती मानने के बजाए चीन ने वुहान में लॉकडाउन लगाकर अपनी कोरोना नीति को सबसे अच्छा बताया था. जब अमेरिका, यूरोप और भारत में कोरोना ने कहर मचाया तब जिनपिंग ने खूब अपनी पीठ ठोकी. लेकिन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की हकीकत अब बाहर गई है. आज हम आपको शंघाई के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी वजह वहां से आती चीखें हैं. रोते-बिलखते लोग हैं. जिन्हें शी जिनपिंग की सरकार ने पिछले 23 दिनों से कैद करके रखा है. देखिये जिनपिंग के टॉर्चर की शंघाई फाइल्स इस वीडियो में.
China spread the coronavirus around the globe. Rather than accepting their mistake, China endorsed its covid protocols as ideal. While the USA, Europe, and India were struggling with Covid, Xi Jinping was praising himself. Now, the communist party of China is exposed once again. Take a look.