scorecardresearch
 
Advertisement

चीन में नए साल का ज़ोरदार स्वागत

चीन में नए साल का ज़ोरदार स्वागत

यूं तो साल 2017 शुरू हुए 15 दिन हो गए हैं. लेकिन चीन में नए साल के जोरदार जश्न का आगाज़ होना अभी बाकी है. बीजिंग में ये जश्न रविवार यानी 15 जनवरी से शुरू होने वाला है. जिसकी शानदार तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 15 जनवरी से शुरू हो रहे नए साल के इस जश्न का समापन14 फरवरी यानी वेलेंटाइन-डे के दिन होगा. इसके लिए बीजिंग में एलआईडी लाइट्स से सजावट की गई है. चीन का कैलेंडर चंद्रमा के मुताबिक शुरू होता है. वहां साल 2017 का पहला दिन 28 जनवरी से शुरू होगा. 

Advertisement
Advertisement