scorecardresearch
 
Advertisement

China Covid News: कोरोना से निपटने के लिए घरों में कैद किए गए 30 करोड़ से ज्यादा लोग!

China Covid News: कोरोना से निपटने के लिए घरों में कैद किए गए 30 करोड़ से ज्यादा लोग!

चीन की सरकार ने अपने 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को पिछले कई हफ्तों से कैद करके रखा है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलने की वजह से ढाई करोड़ की आबादी वाला शंघाई शहर संक्रमण की अब तक की सबसे खराब लहर से जूझ रहा है. चीन में मार्च से अब तक 5 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लागू है, यानी शहर में अगर चंद केस भी आए तो पूरे इलाके यहां तक कि शहर में लॉकडाउन लगा दिया जाता है. देखें ये वीडियो.

More than 30 crore people in China have been confined to their homes by the communist government. Shanghai is going through a rough time as omicron cases increase. Since March, China has reported more than 5 lakh cases of covid. President Xi Jinping has strict policies against Chinese citizens for covid. Watch the video.

Advertisement
Advertisement