scorecardresearch
 
Advertisement

China VS Taiwan: ताइवान के खिलाफ 'गरजे' चीनी विमान!

China VS Taiwan: ताइवान के खिलाफ 'गरजे' चीनी विमान!

China VS Taiwan: ताइवान और चीन के बीच में तनाव बढ़ता जा रहा है. खबर है कि चीन के 27 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस एरिया में देखे गए हैं. उन विमानों के वहां आने से ताइवान की सरकार भी तुरंत एक्शन में आई और उनकी तरफ से भी कुछ लड़ाकू विमान रवाना कर दिए गए. चीन के जो लड़ाकू विमान देखे गए हैं, उसमें 5 J-16, 16 SU-30 फाइटर जैट शामिल हैं. ताइवान की सरकार के मुताबिक खतरे को देखते हुए तुरंत एयर मिसाइल डिफेंस एक्टिवेट कर दिया गया है और उनके खुद के लड़ाकू विमान भी मौके पर भेजे गए हैं.

Advertisement
Advertisement