चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी CCP का जनरल सेक्रेटरी चुन लिया गया. CCP के संस्थापक रहे चीन के सबसे बड़े नेता माओ-त्से-तुंग के बाद CCP के चीफ के तौर पर तीसरी बार नियुक्त होने वाले जिनपिंग चीन के दूसरे शख्स बन गए हैं.