मेड इन चाइना टैंक का कोई भरोसा नहीं होता. चीन के टैंक्स रूस में हुए टैंक गेम्स में बार बार खराब प्रदर्शन करते रहे हैं. टैंक गेम्स में चीन के टैंक का पहिया निकल गया था और इन्हीं गेम्स में कई मौकों पर चीन के टैंक ब्रेकडाउन भी हुए हैं. आप तस्वीरें देख रहे हैं रुस के बाय-थलॉन की जब वहां पर चाइनीज टैंक का पहिया निकलकर अलग हो गया था. तब दुनिया भर में इस ईवेंट को देखा जा रहा था और लोगों ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा था. चीन के पास युद्ध के लिए हथियार नहीं खिलौने हैं. देखें वीडियो.