scorecardresearch
 
Advertisement

Malabar Exercise की हुंकार, चीन में क्यों मचा हाहाकार?

Malabar Exercise की हुंकार, चीन में क्यों मचा हाहाकार?

उत्तर अरब सागर में मालाबार सैन्य अभ्यास का दूसरा चरण शुरु हो गया है. इस नौसेना अभ्यास में भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हिस्सा ले रहे हैं. क्वाड के इन सदस्य देशों की बढती ताकत से चीन में घबराहट है. मालाबार नौसेना अभ्यास का पहला चरण बंगाल की खाडी में 3 से 6 नवंबर तक चला था. दूसरा चरण आज से शुरू हुआ है, जो 20 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेना कठिन और जटिल चुनौतियों से साथ निपटने का अभ्यास करेंगी. मालाबार युद्धाभ्यास को चीन क्वाड के युद्धाभ्यास के रूप में भी देख रहा है. इसमें जापान और अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. इसे वह समंदर में अपनी दादागिरी की राह में सबसे बड़ी बाधा के रूप में देख रहा है और इसलिए चिंतित है. देखिए तेज का बेहद खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement