अमेरिका को अफरातफरी में अफगानिस्तान से बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा. बड़ी मुश्किल से वो अपने लोगों को काबुल से निकाल सका लेकिन हथियारों का भारी भरकम जखीरा तालिबान के हाथ लग गया, जो दुनिया की चिताएं बढ़ाने वाला है. लाखों राइफल्स, ग्रेनेड से लेकर ब्लैक हॉक चॉपर्स तक तालिबान ने कब्जा कर लिया है. एक अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद करीब 28 बिलियन डॉलर के हथियारों को जब्त किया है. ये हथियार अमेरिका ने 2002 और 2017 के बीच अफगान सुरक्षा बलों को दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The US troops made their final exit from Afghanistan late on Monday night in a hasty retreat after 20 years of war that turned out to be America’s longest. Before leaving, the US military disabled a number of their choppers and armoured vehicles at the Kabul airport hangar. Watch this video for more information.