एक डिग्री तापमान से महाविनाश मच सकता है. एक डिग्री तापमान गृहयुद्ध करा सकता है.भले ही यक़ीन न हो लेकिन वैज्ञानिकों का ऐसा ही दावा है. अमेरिकी रिसर्च में ये आशंका जताई गई है कि अगर धरती यूं ही गर्म होती गई तो कई देश गृहयुद्ध की चपेट में होंगे.