पॉप किंग माइकल जैक्सन की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है. टॉक्सीकोलॉजी की शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक माइकल की मौत पेनकिलर के कॉकटेल से हुई थी. पेनकिलर का कॉकटेल भी इतना हैवी था कि जिसको लेते ही आम आदमी की तुरंत मौत हो जाये.