एक जहाज पिछले पांच दिनों से अंटार्कटिका में फंसा हुआ है. रूस का ये जहाज है तो आइसब्रेकर लेकिन, बर्फ का दलदल इतना खौफनाक है कि ये जहाज भी बेबस खड़ा हुआ है. 105 मुसाफिरों से भरा जहाज बर्फ की रहमोकरम पर ही निर्भर है.