India में temperature 15-20 डिग्री सेल्सियस नीचे क्या चला जाए, लोग Cold के मारे कांपना शुरू कर देते हैं. यहां 2-3 डिग्री सेल्सियस Temperature का मतलब Coldest winter होती है. जबकि दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां इतनी ठंड (Coldest place on earth) पड़ती है कि लोग Drinking water के लिए भी Ice melt करते हैं. इसके बावजूद लोगों ने ऐसे परिवेश में ढलना और जीना सीख लिया है. तो चलिए बताते हैं आपको Coldest places on earth के बारे में.