scorecardresearch
 
Advertisement

Conclave 2017: समस्या तकनीक से नहीं, तकनीक के इस्तेमाल से है

Conclave 2017: समस्या तकनीक से नहीं, तकनीक के इस्तेमाल से है

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दूसरे दिन 'ग्रेट डिसकनेक्ट: साइलेंस इन द वर्ल्ड ऑफ शोर' विषय पर लेखक पीको अय्यर ने अपनी बात पूरी बेबाकी से रखी. अपनी बात रखते हुए पीको ने इस बात पर जोर दिया कि समस्या तकनीक से नहीं, तकनीक के इस्तेमाल से है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीको अय्यर ने कहा कि सूचना क्रांति का विस्फोट सेहत पर गलत असर डाल रहा है.

Advertisement
Advertisement