scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सोशल डिस्टेंसिंग वाली दावत! देखें दुनिया भर में क्या है लॉकडाउन का हाल

VIDEO: सोशल डिस्टेंसिंग वाली दावत! देखें दुनिया भर में क्या है लॉकडाउन का हाल

देखें दुनिया में लॉकडाउन से निकलने के लिए कौन कौन से फॉर्मूले लगाए जा रहे हैं. कौन से देश में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग वाली पार्टिंयां हो रही हैं. अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, सिंगापुर, चीन सहित दुनिया के तमाम देश किस तरह लॉकडाउन से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं और उसे साथ के साथ लागू भी कर रहे हैं. आज दुनिया भर में फैले आजतक के संवाददाताओं ने आपके लिए एक ग्लोबल लॉकडाउन रिपोर्ट तैयार की है. अगर आपके मन में लॉकडाउन के खुलने की उम्मीदें हैं तो आपको ज़रूर ये रिपोर्ट देखनी चाहिए क्योंकि कोरोना से छुटकारा पाने का कोई सीधा फॉर्मूला नहीं है. सारे देश अपने अपने स्तर पर अलग अलग तरह के जुगाड़ कर रहे हैं.

Across the world, the COVID 19 lockdowns have had a detrimental effect on the economy, and pressures to reopen workplaces and allow resumption of offices is mounting. Even during the lockdown, several workplaces remained open for essential services.

Advertisement
Advertisement