scorecardresearch
 
Advertisement

Russia और Ukraine के बीच टकराव, America-Europe में हाई-अलर्ट, जानें क्या है वजह

Russia और Ukraine के बीच टकराव, America-Europe में हाई-अलर्ट, जानें क्या है वजह

रूस और यूक्रेन के बीच टकराव का कारण ये है कि अज़ोव सागर क्रीमिया के पूर्व में और यूक्रेन के दक्षिण में स्थित है. इसके उत्तरी किनारों पर यूक्रेन के दो बंदरगाह हैं, बर्डयांस्क और मेरीपोल. इनका इस्तेमाल अनाज और इस्पात जैसे उत्पाद का निर्यात करने में उपयोग किया जाता है. यहां से कोयले का आयात भी होता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको का कहना है कि ये बंदरगाह यूक्रेन की अ​र्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस महीने की शुरुआत में यूरोपीय संघ ने रूस को यूक्रेन के जहाज़ों की निगरानी के ख़िलाफ कदम उठाने की चेतावनी दी थी. यूरोपीय संघ कहना था कि आवाजाही की स्वतंत्रता को लेकर संधि के बावजूद भी जांच करना गलत है.

Advertisement
Advertisement