कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन भी मोदी सरकार पर हमला बोला. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में एनआरआई के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि विभाजनकारी शक्तियां देश को बांटने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति उसकी गंगा-जमुनी संस्कृति रही है. शांति और भाईचारा देश की ताकत है. लेकिन देश में मौजूद शक्तियां इस पर चोट कर रही हैं. राहुल ने बढ़ती बेरोजगारी के बहाने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के पास नौजवानों को नौकरी देने का कोई विजन ही नहीं है.