इमरान खान का पीछा अभी 9 मई को हुई हिंसा से छूटा भी नहीं था कि मर्डर केस में उन पर FIR दर्ज हो गई. इमरान खान इसके पीछे एक बड़ी साजिश का आरोप लगा रहे हैं. उनका दावा है कि वकील अब्दुल रज्जाक की हत्या पारिवारिक दुश्मनी के मामले में हुई है. वो तो अब्दुल रज्जाक को ठीक से जानते भी नहीं. इमरान ने खुद को फंसाए जाने के तमाम सबूत पेश किए हैं. देखिए क्या है ये साजिश और इमरान के दावे में कितना दम है?
Imran Khan freed from the violence that took place on 9th May when an FIR was lodged against him in the murder case. Imran Khan is alleging a big conspiracy behind this. Watch this video to know more.