बांग्लादेश में बीडीआर के जवानों की बगावत को सेना ने टैंकों के जोर पर दबा तो दिया लेकिन लाशों का मिलना अभी भी जारी है. बीडीआर के मुख्यालय में बीडीआर के अफसरों की लाशों से पटी एक बड़ी कब्र मिली है. लाशें मिलने की ताजा घटना के बाद देश में दो दिन के शोक की घोषणा की गई है.