क्या सिर्फ लोगों को गोलियों से भून देना ही आतंकवाद? क्या इमारतों को बम से उड़ा देना ही आतंक है? अगर आप ऐसा ही सोच रहे हैं तो आप गलत हैं. असल में कोरोना के इस दौर में वैक्सीन आतंकवाद भी लोगों के सामने आया है. लोगों को वायरस के मकड़जाल में फंसकर यूं तिल-तिल मरता छोड़ देना आतंक है. मौत से बचाने वाली दवा को अपने हाथों में पकड़कर लोगों को मरता देखना है आतंक. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कैसे अमीर देश मचा रहे हैं वैक्सीन आतंकवाद.
Bill Gates has been in the headlines for several reasons since the beginning of the Covid-19 pandemic. The tech mogul was celebrated, mocked and even scathingly criticised for his stand on the production and distribution of a vaccine candidate for the novel disease. A new comment by Gates puts him in a bad light yet again, as the tech entrepreneur suggests not to share patented vaccines with other countries.In this video, know about vaccine terrorism.