चीन से निकला कोरोना आज तकरीबन 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. करीब 35 लाख लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. लेकिन कोरोना वायरस कहां से आया? ये सवाल अब भी बना हुआ है. जिस कोरोना ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल डाला वो कोरोना वायरस प्राकृतिक रूप से फैला या फिर उसे एक हथियार के तौर पर चीन ने इस्तेमाल किया? इस सवाल पर अब भी बहस हो रही है. इस बीच ये खबर सामने आई है कि चीन में 2012 में ही कोरोना जैसा वायरस मिला था. देखें क्या है पूरा मामला.
Novel coronavirus, which causes Covid-19, might have originated from a virus found inside a mineshaft in China, in 2012. In 2012, six miners in the mine in southwestern China’s Yunnan province became sick with a pneumonia-like illness after spending between 4-14 days removing bat feces. Three eventually died. Watch the video for more information.