कोरोना महामारी को लेकर लोगों में उम्मीद थी कि वक्त के साथ-साथ प्रकोप में कमी आएगी और केसों की संख्या कम होती जाएगी. लेकिन हो रहा है इसका उल्टा. कोरोना वक्त के साथ-साथ और भी तेजी से फैलता जा रहा है. रॉयटर्स टैली के मुताबिक शुक्रवार को विश्व में कोरोना मामलों की कुल संख्या 14 करोड़ को पार कर गई है. इतना ही नहीं महज 100 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड एक मिलियन यानी कि दस लाख केस आए हैं. देखें वीडियो.
Coronavirus cases in India climbed by over 34,000 on Saturday, pushing the country's tally to 10,38,716. Meanwhile, global coronavirus infections passed 14 million on Friday, marking the first time there has been a surge of 1 million cases in under 100 hours. Watch video for more details.