कोरोना की उत्पत्ति चीन में हुई लेकिन चीन में इस वायरस ने उतना कहर नहीं मचाया जितना कि बाकी मुल्कों में. जिसे लेकर चीन पर साजिश करने का इल्जाम भी लगाया जाता रहा है. अब एक रिपोर्ट ने बताया है कि चीन की अर्थव्यवस्था कैसे विकास की पटरी पर रफ्तार भर रही है. अगले 8 साल में चमत्कारिक रूप से विकास करते हुए चीन दुनिया की नंबर वन अर्थव्यवस्था बन जाएगा. चीन ने कैसे कोरोना काल का इस्तेमाल फायदे के लिए किया? किस तरह कोरोना पर कंट्रोल कर अर्थव्यवस्था को गति दी. देखें रिपोर्ट, इस वीडियो में.