scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस 'हादसा' या चीन की साजिश? देखें विशेष रिपोर्ट

कोरोना वायरस 'हादसा' या चीन की साजिश? देखें विशेष रिपोर्ट

अगर कोई एक देश है जिसका चाल, चरित्र और चेहरा दुनिया में सबसे बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है तो वो है चीन. वैसे तो उसरी चालाकियां, चालबाजियां हमेशा से रही हैं लेकिन अब जो उसकी मंशा है वो धीरे-धीरे दुनिया के हर देश के सामने स्पष्ट होती जा रही है. कोरोना वायरस क्या किसी लैब से निकला है या फिर सच में किसी वेट मार्केट से. चीन ने दुनिया को इसके बारे में सही से बताया या नहीं बताया, इसी तरह के कई सवाल लगातार उठ रहे हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने तो यहां तक कह दिया है कि उनके पास चीन के खिलाफ सुबूत है. इसी मुद्दे को लेकर देखें आजतक की खास पेशकश.

Advertisement
Advertisement