कोरोना काल में चीन अगर किसी देश से सबसे ज्यादा डर रहा है तो वो है भारत. जिस तरह से महामारी के बीच चीन से दुनियाभर की कंपनियां चीन से बोरिया-बिस्तर उठाने की तैयारी कर रही है. उससे चीन को लग रहा है कि कहीं उससे मैन्युफैक्चरिंग हब का ताज ना छिन जाए. कहीं उसके कारोबार के बड़े हिस्से को भारत ना हथिया ले. इसलिए डरा सहमा चीन पिछले कुछ दिनों में भारत के खिलाफ ज्यादा आक्रामक हो गया है. चीन के इस डर का असर बॉर्डर पर भी दिख रहा है. चीन इतना बौखला गया है कि उसने डोकलाम की तरह एक बार फिर से लद्दाख बॉर्डर पर डर्टी गेम खेलना शुरू कर दिया है. देखें वीडियो.