scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संकट: आलाेचनाओं से डरकर पाक पीएम इमरान ने बदली मीडिया टीम

कोरोना संकट: आलाेचनाओं से डरकर पाक पीएम इमरान ने बदली मीडिया टीम

कोरोना वायरस के कहर से पाकिस्तान की हालत ढीली हो गई है. अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई है. पाकिस्तान पहले से हीं कर्ज में डूबा था उपर से कोरोना का अटैक. अब ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार मीडिया और जनता के निशाने पर हैं. अपनी सरकार की इसी बिगड़ती छवि के लिए इमरान ने सबसे पहले अपनी टीम मीडिया बदल दी है. 2018 में सत्ता में आने के बाद इमरान खान ने दूसरी बार अपनी मीडिया टीम को बदला. इमरान खान ने सीनेट सदस्य शिब्ली फराज को पाकिस्तान का नया सूचना मंत्री नियुक्त किया है. फराज प्रख्यात दिवंगत उर्दू कवि अहमद फराज के बेटे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement