अपने ही जाल में फंसा ड्रैगन. कोरोना के रहस्यजाल में फंस चुका है चीन. अमेरिका ने बाकायदा चीन के किरदार पर जांच शुरु कर दी है. इसकी जानकारी खुद उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. दरअसल कोरोना फैलाने में वो चीन को कसूरवार मानते हैं, और चाहते हैं चीन के रोल का पर्दाफाश सबके सामने हो. शुरु-शुरु में चीन ने जिस तरह से कोरोना के मामलों को छुपाया, लीपापोती की . यही बात दुनिया को खल रही है, खासकर ट्रंप को.