अमेरिका और चीन पहले से ट्रेड वॉर में उलझे हुए थे लेकिन कोरोना वायरस ने इनके रिश्तों को और खराब कर दिया है. दोनों देशों के बीच एक तरह से शीत युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. हर रोज एक दूसरे पर आरोपों के तीर चलाए जाते हैं. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा- कोरोना वायरस और व्यापार के मुद्दों पर अमेरिका जिस तरह से हमले कर रहा है, वो दोनों देशों के रिश्ते को नए शीतयुद्ध की तरफ ले जा रहा है. इस समय अमेरिका को चीन के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए और 1.4 बिलियन लोगों को आधुनिकता की तऱफ आगे बढ़ने में अडंगा नहीं डालना चाहिए. उधर डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए बिगुल फूंक चुके हैं. कोरोना को लेकर चीन की कारगुजारियां भी उनका चुनावी मुद्दा है. वो बार-बार अपने देश के लोगों को नसीहत दे रहे हैं कि वो चीन की चिकनी चुपड़ी बातों में कतई ना आएं. चीन उन्हें बेदखल कर अपनी मर्जी की सरकार अमेरिका में बनवाना चाहता है.
The US and China relations have deteriorated after the coronavirus outbreak. The U.S recently confirmed that they will be withdrawing billions of dollars in American pension fund investments in China. China foreign minister Wang Yi accuses that America is starting a cold war. America should change the outlook to see 1.4 billion people. Should not stall the country who is moving to modernity. Watch the video to know more.