scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना महामारी: क्या चीन की गलती की सजा भुगत रही है पूरी दुनिया?

कोरोना महामारी: क्या चीन की गलती की सजा भुगत रही है पूरी दुनिया?

जैसे कोरोना वायरस अभी रहस्यों में लिपटा है. वैसे ही रहस्य के घेरे में है चीन की भूमिका भी है. सवाल ये कि चीन को महामारी की आशंका कई महीने पहले हो चुकी थी, और उसने दिसंबर तक दुनिया से छिपाए रखा? क्या कोरोना के महामारी बनने के पीछे चीन की लापरवाही है? क्या कोरोना वायरस संक्रमण में चीन का षड्यंत्र है? इन सवालों को पूछने वाली हर आवाज़ को चीन में लापता क्यों कर दिया गया? क्यों वुहान तक वायरस को सीमित रखने वाले चीन ने दुनिया को अलर्ट नहीं किया? माना की बीमारी के वक्त एकजुट होना ज़रूरी है. माना कि अभी महामारी से लड़ना ज़्यादा आवश्यक है, लेकिन क्या चीन को जवाब नहीं देना चाहिए? जानिए आजतक के स्पेशल शो में इन सभी सवालों के जवाब.

Advertisement
Advertisement