scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia Conflict: पुतिन और बाइडेन की मुलाकात से टलेगी रूस-यूक्रेन जंग? देखें कितने बदतर हालात

Ukraine-Russia Conflict: पुतिन और बाइडेन की मुलाकात से टलेगी रूस-यूक्रेन जंग? देखें कितने बदतर हालात

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर हमला करने का पूरा मूड बना चुके रूस ने दूनिया को अपनी शक्ति का अहसास करवाया है. रुस और यूक्रेन में तनाव से दुनिया इस वक्त बेहद सहमी हुई है और आजतक सीधे यूक्रेन की राजधानी से कीव से हर जानकारी आप तक पहुंचा रहा है. यूक्रेन बॉर्डर पर पिछले 48 घंटे में हालात तेजी से बदले हैं और बम धमाकों की कम से कम तीन घटनाएं हुई हैं. जिन्हें अमेरिका ने रूस के False Flag Operation का हिस्सा बताया है. जो यूक्रेन बॉर्डर पर एक्टिव हो चुका है, जिसका असर यूक्रेन में अब साफ दिखने लगा है. रूस-यूक्रेन तनाव पर देखिये ये रिपोर्ट.

Almost 2,000 ceasefire violations were registered in eastern Ukraine by monitors for the Organization for Security and Cooperation in Europe on Saturday, a diplomatic source told Reuters on Sunday. The situation on the Ukraine border has changed rapidly in the last 48 hours and there have been at least three incidents of bombings. Watch.

Advertisement
Advertisement