कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार अमेरिका झेल रहा है. 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और 75 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. कई दिनों से ट्रंप टैरिफ से लेकर बदले तक की बात कह रहे थे लेकिन चीन चुप था. मगर अचानक ही आक्रामक हो उठा है चीन. जैसे ही चीन में जिंदगी पटरी पर आई उसने अमेरिका को घेर लिया है. चीन ने अमेरिका से सीधा सवाल पूछा है कि सबूत कहां हैं कि कोरोना वुहान के लैब में विकसित हुआ है. देखें वीडियो.