क्या आपने कभी जलप्रपात देखा है. कैसा लगता है पहाड़ियों की ऊंचाई से गिरते पानी की धारा को देखकर. यकीनन जवाब एक ही है रोमांचक और खूबसूरत. लेकिन, दुनिया भर के इन बेहद खूबसूरत फॉल्स के साथ जुड़े हैं बेहद खौफनाक हादसे.