scorecardresearch
 
Advertisement

America में विनाशकारी तूफान, पांच राज्यों में अब तक 70 से ज्यादा की मौत, कई इमारतें जमींदोज

America में विनाशकारी तूफान, पांच राज्यों में अब तक 70 से ज्यादा की मौत, कई इमारतें जमींदोज

अमेरिका सबसे विनाशकारी तूफान का सामना कर रहा है. पांच राज्यों में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक साथ कई बवंडरों ने अमेरिका में जान-माल का भारी नुकसान किया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इसे इतिहास के 'सबसे बड़े' तूफानी आउटब्रेक्‍स में से एक करार दिया. प्रभावित राज्यों में इमारतें जमींदोज हो गई हैं. सब कुछ मैदान सा हो गया है. राहत और बचाव कर्मी फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगे हैं. जहां बवंडर गुजर चुका है, मलबों में अपनों की तलाश जारी है. अमेरिका के केंटुकी प्रांत में टॉरनेडोज ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. देखें पूरी खबर.

America is facing the most devastating hurricane. So far more than 70 people have died in five states. Several tornadoes at the same time have caused huge damage to life and property in America. US President Joe Biden called it one of the 'biggest' storm outbreaks in history. Buildings have collapsed in the affected states. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement