मुंबई हमले के सूत्रधार रहे डेविड कोलमैन हेडली को शिकागो की अदालत ने सजा सुना दी है. अब वो अमेरिका में पैंतीस सालों तक सलाखों के पीछे रहेगा और जब जेल से निकलेगा तो पांच साल तक उस पर निगरानी रखी जाएगी. खास बात ये कि शिकागो कोर्ट के इस फैसले ने मुंबई एटीएस की उस जांच पर भी मुहर लगा दी है, जिसे पाकिस्तान अब तक नकारता रहा है.