बांग्लादेश में खूफिया एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार दाउद औऱ छोटा शकील के काफी करीबी आरिफ हुसैन ने बांग्लादेश की अदालत से गुजारिश की है उसे किसी भी हाल में भारत ना भेजा जाए. आऱिफ हुसैन ने गुजारिश की है कि उसके साथ जो भी होना हो बांग्लादेश में हो, बेशक उसे मौत ही मिल जाए लेकिन उसे भारत ना भेजा जाए.