Russia-Ukraine War: बूचा की सड़कें यहां के नागरिकों के साथ हुई दरिंदगी की गवाही दे रही हैं. बूचा की गलियों में यहां के निर्दोष लोगों के शव बिखरे पड़े हैं. जीवन का शहर बूचा अब सामूहिक कब्रिस्तान में तब्दील हो गया है. बूचा में या तो ध्वस्त इमारतें नजर आती हैं या सड़कों पर पड़े शव या फिर रोते बिलखते लोग. रूस के भयंकर हमले का शिकार रहे बूचा को यूक्रेनी फौज ने हाल ही में रूसी फौज से छुड़ाया था लेकिन कीव से 37 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिमी शहर बूचा पर कब्जे के बाद शहर में जो कुछ देखने को मिला वो दिल दहलाने वाला था. देखें वीडियो.
Heavy Russian shelling has flattened the once-bustling city, Bucha. Only dead Bodies and collapsed buildings can be seen on roads. Watch this video to know more.