scorecardresearch
 
Advertisement

20 साल बाद Afghanistan से लौट रहा है America , डेडलाइन खत्म होने में केवल 24 घंटे बाकी

20 साल बाद Afghanistan से लौट रहा है America , डेडलाइन खत्म होने में केवल 24 घंटे बाकी

20 साल बाद अमेरिका कल अफगानिस्तान छोड़कर चला जाएगा. लेकिन इन सबरे बीच एक के बाद एक कई रॉकेट के धमाकों से काबुल शहर दहल उठा. इन खतरों की वजह से ही बाइडेन ने अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय कर दी थी. उधर, वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की जानकारी दे दी गई है. जवाब में मिलिट्री कमांडरों से कहा गया है कि एक-एक अमेरिकी को सुरक्षित निकालने के लिए वो अपनी कोशिश और ताकत दोनों को दोगुना कर दें. देखें वीडियो.

After 20 years America will leave Afghanistan in the next 24 hours. Between this explosions of several rockets took place on Monday morning. Because of such threats, American military commanders have been asked by Biden Government to double their efforts and strength to get each American safely out of Afghanistan. Watch videos for more information.

Advertisement
Advertisement