फ्रांस के फ्रेंच रिवीरा के ऊपर पहाड़ों में आई अचानक बाढ़ से मरने वालों की तादाद 25 हो गई है. बाढ़ की वजह से पेड़ों और घरों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है. इलाक़े में बिजली की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है जिसकी वजह से क़रीब एक लाख घर बिना बिजली के हैं. लोगों को पानी की क़िल्लत से भी जूझना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से जेल में बंद 455 क़ैदियों को दूसरी जेल में भेजा गया. वहीं मौसम विभाग ने दोबारा से भारी बारिश की संभावना जताई है जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.