दुनिया के सबसे बड़े जालसाज़ और बिकनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज की किस्मत का फैसला आज हो सकता है. 35 साल पहले काठमांडू में हुए एक अमेरिकी सैलानी के कत्ल के मामले में नेपाल की सुप्रीम कोर्ट को ये तय करना है कि शोभराज की उम्र कैद की सज़ा बरकरार रखी जाए या फिर उस रिहा कर दिया जाए?